Happy Bhai Dooj 2020 Wishes
Happy Bhai Dooj 2020 Wishes Images, Photos, Pictures, Messages, Quotes, Status: भाई-बहन का पवित्र रिश्ते
को मनाने के उद्देश्य से भाई दूज के त्योहार मान्या जाता है। इस साल भाई दूज का पर्व 16 नवंबर, सोमवार को मनाया जाएगा।
भैया दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है। इस दिन बहन अपने भाई को तिलक करती हैं, सेहत और मनोकामना पूर्ति की कामना करती हैं। भाई इस दिन अपनी बहनों को खूबसूरत तोहफे देते
हैं। पूरे देश में भाई दूज का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। दोस्तों-परिजनों
और शुभचिंतकों को ये संदेश भेजकर शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
v
भाई दूज का पर्व है आया
सजी हुई थाली हाथों में
अधरों पर मुस्कान है लाया
भाई दूज का पर्व है आया
अपने संग कुछ स्वप्न सुहाने लेकर
अपने आंचल में खुशियां भरकर
कितना पावन दिन यह आया
v
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है
मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहां भी हो ख़ुशी से बीते
उसका जीवन
v थाल सजा कर बैठी हूं
अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं
करना
मत डर अब तू इस दुनिया से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन
सबसे
Bhai Dooj Shayari In Hindi
v लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
हैप्पी भाई-दूज
v प्रेम ,स्नेह ,अपनत्व ,विश्वास
जिसके ह्रदय सरोवर में समाया है
बहना ही वो शब्द है
जिस शब्द में ईश्वर समाया है ||
v खुशियों की शहनाई आंगन
में बजे
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में ||
Happy Bhai Dooj Wishes In Hindi
यह त्योहार है कुछ ख़ास, बनी रहे हमारे प्यार की यही मिठास. *** हैप्पी भाईदूज. **
बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहे महंगे उपहार, रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
चलो मिलकर गाते हैं भाई दूज का गाना, अपने भैया को मैने है मन से भगवान माना। आपको भाई दूज की बहुत-बहुत बधाई!
खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी, दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी, दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी, क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी
जिंदगी में आपके प्यार के सिवा भाई नहीं चाहिए कुछ और, साथ देना और साथ निभाना चाहे कैसा भी हो दौर। भाई दूज की बहुत-बहुत बधाई!
बहन आपको भाई दूज की बहुत बहुत शुभकामनाएं। करूगा रक्षा हमेशा आपकी और निभाउंगा तुझसे किया हर वादा। भाई दूज की बधाई।
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई न देना उसे कोई कष्ट भगवन जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!
Happy Bhai Dooj Wishes In Hindi
भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो, और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो..... **** हैप्पी भाईदूज ****
भाई दूज कब है? इसका क्या है करना, मेरी बहना है सबसे प्यारी, पूरे जीवन है मुझे उसके संग रहना।
भाई दूज क्यों मनाया जाता है इसे है आज दुनिया को बताना, रक्षा करूंगा जीवन भर
उसकी, बनुंगा उसके जीवन का गहना। भैया दूज की शुभकामनाएं।
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ भाईदूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाऊ. हैप्पी भाईदूज.
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ, भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से तिलक लार्वाओ. *** हैप्पी भाईदूज ***
सूरज, चांद और सितारे जब तक रहें आसमान में हमारे। मेरे भाई रहें सेहतमंद और बने रहें सभी के दुलारे। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है; हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
मेरी बहन को दुनिया की हर खुशी मिले। मान मिले, सम्मान मिले, दुनिया में मौजूद सात आसमान मिलें। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई दूज 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरा भाई हो सबसे समृद्धिशाली यही है कामनाएं।
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार , भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट, बना रहे यह बंधन हमेशा खूब। भाई दूज की शुभ कामनायें !
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली. छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली!! बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली, छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली!! छोटी हो या बड़ी, छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली, एक बहन होनी चाहिये!! बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली, छोटी हो तो अपनी गलती पर, साँरी भईया कहने वाली खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये!!
भाई दूज कैसे मनाते हैं नहीं पता है ये मुझको, भाई से मेरे जनम-जनम का नाता है कुछतो। मेरा भैया रहे हमेशा खुशहाल, भैया दूज की आपको बहुत-बहुत बधाई भाई।
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ; जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ; भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ; अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ। भाई दूज की शुभ कामनायें!
आज मैं तेरे संग हूँ, कल तुझसे रुखसत हो जाऊंगी फिर पछताना मत, क्यूंकि मैं लौटकर न फिर आऊंगी वो रक्षाबंधन और भाई दूज की मस्तियाँ याद कर और बचपन की शरारतों का फिर से आगाज कर अब भी गर न बोला तू, तो तुमसे मैं भी रूठ जाऊंगी एक बार तू मुस्कुरा दे, वरना मैं रोने लग जाऊंगी.!!
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे, खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो, पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए, तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो...!!! भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!
धनतेरस मई आप धनवान हो, रुप्चौदास मई आप रूपवान हो, दिवाली मई आपका जीवन जगमग हो, भाईदूज पर रिश्तो मई मिठास आए. आपको और आपके पूरे परिवार को भाईदूज की शुभकामनायें
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना , भैया मेरे छोटी को न भूलना , देखो ये ना निभाना , निभाना..!!
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार, भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट, बना रहे यह बंधन हमेशा खूब, भाई दूज की शुभ कामनायें..!!
भैया दूज 2020 के इस पावन त्योहार खुशियां फैलें हजार। वायरस डर कर भाग जाए, देख भाई-बहन का अटूट प्यार। भाई-दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
बोहत चंचल बोहत खुशनुमा है बहिन , नाजुक सा दिल रखती है , मासूम सी होती है बहिन, बात बात पर रोटी है , झगरती है लड़ती है , नादाँ सी होती है बहिन, है रेहमत से भरपूर अल्लाह की रेहमत होती है बहिन..!!
"दुआ" मिले "बड़ो" से "साथ" मिले" अपनों" से "खुशिया" मिले "जग" से "रहमत" मिले "रब" से "प्यार" मिले "सबसे" यही "दुआ" है रब से सब खुश रहे आपसे और.. आप खुश रहे "सबसे" आप को भाईदूज की बहुत बहुत शुभकामनाएँ..!!
बाँध के हमे रेशम की डोरी , तुम से वो उम्मीद है जोड़ी, नाज़ुक है जो कांच के जैसी , पर जीवन भर जाए न तोड़ी, जाने ये सारा ज़माना , ज़माना भैया मेरे..!!
खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है, खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है, भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें..!!
भाई-बहन का रिश्ता बडा ही प्यारा होता है, इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है, मेरी तो रब से यही दुआ है सभी भाई-बहन में प्यार बना रहें, और कोई भी उन्हें अलग करने की कोशिष ना करें!!
धनवंतरी आरोग्य दे दीप चतुर्दशी संकलप शक्ति दे दीपावली सम्पति और वैभव दे राम राम संपर्क व कीर्ति दे
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली. छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली, छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली छोटी हो या बड़ी, छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली, एक बहन होनी चाहिये बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली, छोटी हो तो अपनी गलती पर, साँरी भईया कहने वाली खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये॥ भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
Happy Bhai Dooj Wishes In Hindi
शायद वो सावन भी आये , जो बहिन का रंग न लाये। बहिन पराये देश बसी हो , अगर वो तुम तक पहुंच न पाए, याद का दीपक जलना , जलना..!!
नासमझ है तेरी गुड़िया, गुस्ताखी उसकी माफ कर पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर!!
प्यारी बहन को प्रेम के साथ मुबारक हो भाईदूज का त्योहार
लाल गुलाबी रंग है जाम रहा संसार, सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार, चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार. मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार.
एक #बहन का प्यार किसी भी #भाई के लिए सबसे बड़ी #दौलत हैं, सब #खर्च हो जाता हैं पर #प्यार के वह #ख़ज़ाने याद रहते हैं
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई, मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई, न देना उसे कोई कष्ट भगवन, जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!
Bhai Dooj Msg In Hindi
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है, भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है, भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज, मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज..!!
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर.!!
आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार , कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार, आ गया है दिन रक्षाबंधन का, मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार..!!
Happy Bhai Dooj 2020 Wishes
जान कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नहीं लेकिन . . . . . ओए हीरो कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!! हैप्पी भाई-दूज
बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम , भाई करदी है ज़िंदगी अब मेने तेरे नाम , ततुझी से है सुबह की शुरुआत , और टेर्रे ही नाम से होती है कहातम मेरी शाम..!!
घर भी महक उठता है जब मुस्कुराती है बहिन , होती है अजीब सी कैफियत चली जाती है बहिन, भाई की शिकायत किया किसी से करू , भाई इस दिल की दुनिया में रहता है, मैं भी उसे भाई कहती हु , वो भी मुझे बहिन कहता है..!!
फूलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हजारों मैं मेरी बहना हैं. भाईदूज की ख़ूब शुभकामनायें
किया खूब उसकी चल ढाल है , वो देखने में भी बेमिसाल है, अपने भाई की किया तारीफ़ करू मैं , वो लड़का तो सबसे कमाल है..!!
Bhai Dooj Status For Sister In Hindi
ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का , पावन जैसे नीर नदी का, भाई के उजले माथे पर , बहिन लगाए मंगल टीका, झूमे यव सावन सुहाना सुहाना..!!
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना, तू आजा अब इंतजार नहीं करना, मत डर अब तू इस दुनियाँ से, लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे..!!
Bhai Dooj Wishes For Sister In Hindi
खुशियों की शहनाई आँगन में बजे, मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे, न हो कोई दुःख उसके जीवन में, बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में..!!
बहन लगाती तिलक, फिर हैं खिलाती भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती भाई बहन का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज़ मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ, भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ, भाई दूज की शुभ कामनायें..!!
Bhai Dooj Msg In Hindi
भाई दूज भाई-बहिन का प्यार बहिन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशिया अपार हैप्पी भाई दूज
प्रेम से सजा हैं ये दिन, कैसे कटे भाई तेरे बिन, अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं, तू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं..!!
न सोना न चांदी, न कोई हाथी की पालकी, बस मेरे से मिलने आओ भाई, प्रेम से बने पकवान खाओ भाई..!!
अभी नहीं आये तो चली जाउंगी मैं , दिर शायद न कभी लौट के आ पाऊँगी मैं, माना के तू दूर है बॉर्डर पर कही , मगर तेरे बिन न तेरा घर छोड़ पाउंगी मैं..!!
भाई-दूज का ये दिन है बहुत खास, भाई-बहन में बढ़े आपसी विश्वास। सलामत रहे आपसी प्यार, न रहे दिल में कोई खटास। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Emoji