Cute Whatsapp Status और Love Status in Hindi


किसी हसीन चेहरे की यादों में खोए हुए दीवानों के लिए। Cute Whatsapp Status और Love Status in Hindi हम लेकर आये हैं| ये सभी रोमांटिक स्टेटस आपके दिल की गहराइयों में जाकर आपको आपके सच्चे प्यार की याद दिलायेंगे| इन सभी स्टेटस को आप अपने फेसबुक और व्हात्सप्प प्रोफाइल पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हैं –




Cute Whatsapp Status और Love Status in Hindi





एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें मनाये
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नहीं 


खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं



Cute Hindi Romantic Status


देख ली तेरी ईमानदारी ऐ दिल
तू है तो मेरा पर फ़िक्र किसी और की






तेरी यादों के लम्हे उन पुराने गानों की तरह हैं
जिनको कितना भी दोहराऊं हर बार नये ही लगते हैं





दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी
बस एक बार तू कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी




Romantic Lovers Hindi Status


मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता
ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता





कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है





ख़ुशी दे या गम दे दे मग़र देती रहा कर
तू उम्मीद है मेरी, तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है



Romantic Status for Love



जो चाहा था ख्वाबों में वो मिला हमको
खुदा से ना कोई शिकायत ना गिला है हमको
नहीं कोई और ख्वाहिश है अब हमारी
जब से मिल गयी है मोहब्बत तुम्हारी





उसे बारिश‬ में भीगना अच्छा लगता है और ‪‎मुझे‬ सिर्फ़ बारिश में भीगती हुयी ‪‎वो


Cute Whatsapp Status और Love Status in Hindi



राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है





तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना
हम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते





बड़ी ख़ामोशी से भेजा था गुलाब उसको
पर उसकी खुशबू ने शहर भर में तमाशा कर दिया





तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की





आशियाने बनें भी तो कहाँ जनाब
जमीनें महँगी हो चली हैं और दिल में लोग जगह नहीं देते


Romantic Status for Love


मुहब्बत और भी बढ़ जाती है जुदा होने से
तुम सिर्फ मेरे हो, इस बात का ख्याल रखना





अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए
दिल ए नादान कहीं इस पे शहीद ना हो जाए





आज ज़िन्दगी में ये मुक़ाम आया है
दिल के किसी कोने में उनका नाम आया है





अपने सिवा बताओ कभी कुछ मिला भी है तुम्हें
हज़ार बार ली हैं तुमने मेरे दिल की तलाशियाँ



Cute Whatsapp Status और Love Status in Hindi



बिन बताये मुझे ले चल कहीं
जहाँ तू मुस्कुराये मेरी मंजिल वहीं





धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल
अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका




पता नहीं क्या जादू है तुम्हारे प्यार में
किसी और के बारे में सोचने का मन ही नहीं करता





बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो
जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी





अच्छा किया या बुरा किया, अब क्या सोचना
दिल तुझे दिया तो दिया


ये भी जरूर पढ़े - 
Cute whatsapp status in hindi for fb, cute whatsapp status  download, awesome cute status, cute status for instagram, status on cute smile, cute status for boys, sweet status about life, cute whatsapp status for love, short cute status for whatsapp, best whatsapp status , attractive whatsapp status,