दीपावली शायरी जिसको आप फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सके 


सबसे पहले आप सभी को विकाश कुमार  की तरह से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं । आज मै आप सभी के साथ दीपावली शायरी प्रस्तुत करने जा रहा हूँ   दिवाली भारतीयों का एक बहुत ही प्रमुख त्यौहार है इस दिन श्री राम, रावण का वध करके माता सीता जी और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापिस लोटे थे। श्री राम, लक्ष्मण जी और माता सीता के अयोध्या वापिस लोटने की ख़ुशी में दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है।  दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसको भारत के अलावा अन्य देशों में भी बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है । दिवाली आने से पहले लोग अपने घरों की सफाई करते है और दिवाली के दिन दियो  से अपने घर को सजाते है 



diwali shayari



गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सालाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
|| हैप्पी दिवाली ||





दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना ……
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना …
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें …
याद मैं हमारी दीवाली का एक “दिया” जला देना
” दीवाली कि हार्दिक शुभ कामनाएं “





लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
जीवन में आयें खुशियाँ आपार
दिवाली की शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार|



Happy Diwali Wishes in Hindi with Name


दीयो की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली,
हर तरह खुशियों का मोसम हो|





दीवापली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई
|| शुभ दीवापली ||





तमाम जहाँ जगमगाया
फिर से त्यौहार रौशनी का आया
कोई तुम्हे हमसे पहले ना देते बधाइयाँ
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले भिजवाया|



Diwali Wishes in Hindi Language For WhatsApp


आया है रोशनी का ये त्योहार,
संग लाया हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनो का साथ और प्यार,
इस पवन अवसर पर,
आपको दीवाली का प्यार!!







इस दिवाली एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्काराएँ दिल-ओ-जान से!!





दीप जलते जगमगाते रहें
हम आपको आप हमे याद आते रहें
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी
आप यूँही दिये की तरह जगमगाते रहें||
|| आपको दीपावली की शुभकामनाएँ ||



Diwali Quotes in Hindi Fonts


जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपों को जलाओ अपने घरों और दिलो को,
आशा की किरण जलाओ
खुशहाली और समृद्ध से भरा हो आपका जीवन
आपको दिवाली की ढेरों शुभकामनायें…





दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालो का, लक्ष्मी का…
दिवाली आपकी जिंदगी
खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालो से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो…
हैप्पी दिवाली





Happy Diwali Text SMS in Hindi


फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है|
|| शुभ दीपावली ||





दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आये
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सोगात ले आये
|| दिवाली की ढेरों शुभकामनायें ||





एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से!!
|| आप सभी को दीपावली की ढेरों बधाई ||



Diwali Greetings Quotes in Hindi




दियो की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाको की गूंज से आसमान रोशन हो,
ऐसी आयी झूम के यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का मोसम हो





तमाम जहा जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया…
कोई तुमको हमसे पहले ना देदे बधाईया,
इसलिए ये पैगाम ये मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया…




Diwali SMS For Girlfriend in Hindi



मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियाँ लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर
अपने सभी दोस्तों को अपने गले लगाना,
|| हैप्पी दीपावली ||





दीपावली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे,
दुनियाँ उजालो से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का सदा आगमन रहे




दीपावली की बधाई शायरी



ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये,
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये,
धन और शोहरत की बौछार करें,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें…





अपने प्रिय मित्र को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखिए
अपने प्रिय मित्र को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखिए





गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सालाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमसे तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
|| हैप्पी दिवाली ||




Quotes on Diwali in Hindi Language



रोशनी भी होगी,
होंगे चिराग भी
आवाज़ भी होगी,
होंगे साज़ भी
पर ना होगी उसकी परछाई,
ना उसकी आहट
बहुत सूनी होगी यह दीवाली
बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहत!!





पल पल सुनहरे फुल खिले,
कभी न हो काटो का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना||





रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया को राम जी है आए,
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीपक जलाए||





होठो पे हसी, आखो में ख़ुशी,
गम का कही नाम नहीं,
ए दीपावली लाए आपकी जिन्दगी में इतनी खुशिया,
जिसकी कभी शाम ना हो……




Short Slogans on Diwali in Hindi



आपको दीपावली की शुभकामनाए,
हम देते आपको लाखो दुआए,
नया वर्ष हो पुराने जैसा यादगार,
आप सबको मिले आपकी खुशियो का संसार||





दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया आपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके दरवार,
शुभकामनाए हमारी करे स्वीकार|





दीप जलाते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमे याद आते रहे,
जबतक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप यू ही दिए की तरह जगमगाते रहे|



Slogans on Diwali Festival in Hindi


मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नए खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना||





ढलती रात का खुला एहसास है,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है,
तू नहीं है ये मालुम है मुझे,
पर दिल ये कहता है तू यही आस पास है||





खुशियों की लहर को फैलाते चलो
सदा ही तुम मुसकुराते चलो,
न रहे अंधेर नफरत का और क्रोध का
प्यार का दिया तुम जलाते चलो।





खुशियों से भरे घर तुम्हारा,
दुख हमेशा तुमसे दूर रहे…
दीपक जलता रहे मन में ज्ञान का,
तुम्हारे चेहरे पर सदा एक नूर रहे।





होठो पे हसी, आखो में ख़ुशी,
गम का कही नाम नहीं,
यह दीपावली लाए आपकी लाइफ में इतनी खुशिया,
जिसका कभी अंत ना हो…





तमाम जहां जगमगाया,
फिर से रोशनी का त्यौहार दीवाली आया
कोई तुमको
हमसे पहले ना दे दे बधाई
इसलिए यह SMS ये मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया|
दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ




Diwali Ke Liye Best Shayari

दीपावली का पर्व है इतना महत्वपर्ण की अगर हम किसी अपने किसी खास व्यक्ति को SMS करके दीपावली पर्व की बधाई ना दे, तो कई लोग रूठ जाते हैं। तो ऐसा आपके साथ न हो, इसलिए हम आपके साथ कुछ और बेस्ट दीपावली शायरियां साझा करने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस दिवाली दूर बैठे अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भेजकर उन्हें सबसे पहले शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।








मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में खुशियों की बहार लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं।





हर दम सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी बस यही शुभकामना।





ढलती रात का खुला एहसास है,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है,
तू नहीं है ये पता है मुझे,
पर मनन ये कहता है तू यही आस पास है॥





दिवाली पर तुम खूब सारी खुशियां मनाना
मेरी कोई बात बुरी लग जाए तो उसे दिल से ना लगाना
हमें इंतजार रहेगा तुम्हारे आने का
आकर बस साथ में एक दिया जला देना।



Diwali 2020 Sandesh in Hindi

2020 की दीपावली आने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं, इसलिए कई लोगों को बड़े बेसब्री से इस त्यौहार का इंतजार है क्योंकि बच्चों से लेकर बड़ी उम्र तक के हर व्यक्ति के लिए यह त्यौहार अपने आप में विशेष महत्व रखता है। जहां घर के बड़े लोग इस त्यौहार में अपने दोस्तों से, आस पड़ोस में लोगों के हाल चाल पूछ कर दीपावली की शुभकामनाएं देखकर उन्हें बधाइयां देते हैं। दूसरी तरफ बच्चों के लिए यह त्यौहार पटाखे जलाने मिठाईयां खाने शादी के लिए काफी मजेदार होता है।




दीपावली की शाम मुझे तेरा इंतजार रहेगा
तुमसे मिलने के लिए दिल बेकरार रहेगा।
देख लें एक बार तुम्हें बस
तभी दीपावली का त्यौहार मेरे लिए एक त्यौहार होगा।





दीपावली की रंगोली की तरह
भर जाए रंग तुम्हारी जिंदगी में
रोशनी होती है दीपावली पर जितनी
उतनी खुशियां आ जाए तुम्हारे जीवन में।





दीपक जलते जगमगाते रहे
हम आपको और हम आपको याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को दीपावली मुबारक





दिवाली एक पर्व है खुशियों का
उजालो का, मां लक्ष्मी के आने का
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
इसी wish के साथ आपको "हैप्पी दिवाली”




दीपावली की शुभकामना सन्देश

  •  पग पग फूल खिलते रहे, उम्मीद की राहो मे हर मंजिल मिलते रहे, इसी मंगल शुभकामना के साथ आपकी दिवाली खुशियो से भर जाये।
  •  दिवाली का त्योहार हमे अंधेरे से रोशनी की तरफ ले जाता है, इसलिए आप इस दिवाली के शुभ अवसर पर स्वयं के जीवन मे प्रकाश फैलाये, और दूसरों के जीवन मे भी खुशिया लाये।
  •  श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें, और दुखों का विनाश करें, प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर-आंगन सब रौशन हो, इसी कामना के साथ आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy Diwali 2020




दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामना करे स्वीकार शुभ दीपवाली





दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार।




दीपावली पर शेरो शायरी 

हमें आशा है ऊपर की शायरियां अब तक आपको पसंद आई होंगी और अब हम आपके साथ कुछ ऐसी ही हिंदी की अन्य लाजवाब शायरियां शेयर कर रहे है जिन्हें आप 2020 दिवाली के मौके पर अपने दोस्तों रिश्तेदारों तथा खास लोगों को शेयर करके उन्हें इस त्यौहार की बहुत-बहुत बधाइयां दे सकते हैं।

Diwali Love Shayari For Girlfriend And Boyfriend in Hindi



आप यही चाहते है कि आपका पार्टनर या आपकी गर्लफ्रेंड इस दिवाली आपको भूले ना, अगर आप यह दिवाली खास बनाना चाहते है तो आप उन्हें कोई गिफ्ट देकर तो खुश कर ही सकते हैं। साथ में एक शानदार शायरी भेज कर आपके जीवन में उन का क्या महत्व है यह बता सकते हैं। क्योंकि प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए शायरी एक शानदार माध्यम है आइए नजर डालते है बेस्ट लव शायरिओं पर।





दिवाली शायरी